सांई इंस्टिट्यूट के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा सात दिवसीय NSS शिविर का हुआ समापन
देहरादून: देहरादून मे सांई इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेड़िकल एण्ड एलाएड़ सांइसेज के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा रायपुर थानों रोड़ ग्राम भोपालपानी में सात दिवसीय NSS जागरूकता शिविर का समापन किया गया। इस NSS शिविर में योगा, सफाई अभियान, हेल्थ चेकअप, पौधारोपण, सड़क सुरक्षा अभियान, चुनाव में वोट करने के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही रेड़ क्रास के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश पिंगल द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये सेशन भी आयोजित किये गये। केंप फायर मे ग्रुप डिस्कशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों से जुड़कर ज्ञान व अनुभव से छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिला और भ्रमण कर जंगल का सौदर्य,शांति व वृक्षों की जानकारी प्राप्त हुई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे सीएम योगी, दो जनसभा को करेंगे संबोधित
वही इस अवसर पर वॉइस चैयरपर्सन रानी अरोड़ा ने कहा कि NSS का लक्ष्य ही समाज सेवा भावना होता है। इन कार्यक्रमों से छात्र- छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा है। जो समाज को जाग्रत करने में अह्म भूमिका निभायेगा। वही दूसरी ओर प्रिंसिपल डां॰ संध्या डोगरा ने कहा कि मनुष्य जीवन श्रेष्ठता का प्रतीक है। और इसे सफल और उपयोगी बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें:टिहरी में राजशाही का अंत करने के लिए राजनीतिक अखाड़े में कूदे गोपाल मणि
मनुष्य को केवल अपने लिये ही ना सोचकर समाज की भलाई के लिये भी सोचना चाहिये। और NSS का लक्ष्य ही समाज सेवा भावना होता है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक एंव शिक्षकाए डा॰ वी॰डी॰शर्मा, रविन्द्र मोहन काला, अंकित बलूनी, श्रुति अग्रवाल, डा॰ आराधना चैहान, नमीता डबराल, सूनीता पंवार, रीतिका ड़िमरी, मीना कोचर, सुयंका रतूड़ी, सोनल पुंड़ीर, श्वेता रावत आदि शामिल रहे।