यूपी में दर्दनाक हादसा, कार में लगी अचानक आग, जिंदा जले सास-ससुर, दामाद समेत पांच लोग
बरेली: बरेली हाइवे पर खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब नेपाली टूरिस्ट बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन पलट गए और कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार में सवार सास-ससुर,दामाद समेत पांच लोग जिंदा जले। वही सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने सभी शवो को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बस सवार यात्रियों को भी चोटें आई।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी इस दिन देहरादून में करेंगे चुनावी सभा, कार्यकर्ताओं में फूकेंगे जीत का मंत्र
बस में करीब 24 यात्री सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू किया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान न्यूरिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी मुन्ने मंसूरी (60), उनकी पत्नी मुन्नी बेगम (55), साड़ू जमील अहमद (52), निवासी जहानाबाद थाना क्षेत्र गौंछ गांव, उनकी पत्नी नसरीन उर्फ गोजा बेगम (45) और मुन्ने मंसूरी के छोटे दामाद आजम (25), पुत्र शमशुद्दीन, निवासी उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) किच्छा थाना क्षेत्र के गांव सैजदा दरऊ के रूप में हुई है।