पीएम मोदी इस दिन देहरादून में करेंगे चुनावी सभा, कार्यकर्ताओं में फूकेंगे जीत का मंत्र
देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब पीएम मोदी भी चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह जुट गए हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में पीएम मोदी पांच अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पांच अपै्रल को देहरादून में दूसरी जनसभा होगी। एक से आठ अप्रैल तक राज्यभर में जगह-जगह राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं निर्धारित की गई हैं। पीएम मोदी पांच अप्रैल को देहरादून में जनसभा को संबोधित करके जनता से वोट की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अलग-अलग तिथियों पर सभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बीजेपी की लहर, मोदी का पीएम बनना तय: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
लोकसभा चुनाव के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पांच अपै्रल को देहरादून में दूसरी जनसभा होगी। इससे पहले 28 मार्च को वह रुद्रपुर में सभा कर चुके हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दिन वह दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। डॉ.भसीन ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन अप्रैल को उत्तरकाशी और आठ अप्रैल को हल्द्वानी में सभाओं को संबोधित करेंगे।