बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ मचा रही धमाल, अब तक कमा डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 'केसरी' मचा रही धमाल, अब तक कमा डाले इतने करोड़

मुंबई: होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर डाली है। अक्षय कुमार की ‘केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21 करोड़ की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग ली थी। फिल्म ने दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 20 करोड़ और चौथे दिन यानी रविवार को 22 ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन, ये दिग्गज भरेंगे पर्चा

इस हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने अपने पहले वीकेंड में 78-79 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘केसरी’ गुजरात, बिहार, राजस्थान में खूब कमाई कर रही है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ मुंबई में भी खूब कमाई कर रही है।