सीएम कमलनाथ ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर किया गहरा दुख व्यक्त

सीएम कमलनाथ ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर किया गहरा दुख व्यक्त

भोपाल: गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का रविवार देर शाम को 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। सोमवार शाम 5:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मनोहर पार्रिकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें: मनोहर पर्रिकर ने निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर कुछ यूं झलका दर्द

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा ‘गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की ख़बर अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। #ManoharParrikar’।