पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फिर भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुंछ: पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से तड़के चार बजे से पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। वही इस दौरान भारी गोलाबारी और फायरिंग सुबह 7:30 बजे तक पाक ने जारी रखी। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाक को इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
उधर पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर शनिवार शाम राजोरी के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने इन इलाकों में मोर्टार दागे। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।