हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 500 से अधिक सड़क मार्ग अवरुद्ध
शिमला: हिमाचल में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे अब जन-जवीन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से कुल्लू, लाहौल, किन्नौर, शिमला, मंडी और चंबा में कई मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पूरे प्रदेश पिछेल कई दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से करीब 500 सड़कें बाधित हैं। वही इसी के साथ कुल्लू, किन्नौर, चंबा सहित लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में हिमखंड गिरने और भूस्खलन का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें: यूपी के देवबंद से जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कारतूस और हथियार भी हुए बरामद
बर्फबारी व भूस्खलन से कुल्लू जिला में 120 से अधिक सड़कें अवरूद्ध चल रही हैं। दर्जन भर निगम की बसें फंसी हुर्ई हैं। जिससे लोगों को यातायात करने में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 28 घंटे बाद कुल्लू-मनाली एनएच बहाल हो गया है। रात भर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वही इसी के साथ अब लगातार हो रही इस बारिश से ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। वही मौसम विभाग ने फिर से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।