खेल मंत्री अरविंद पांडेय का बड़ा बयान, कहा- राज्य में पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कोच का प्रवेश निषेध
देहरादून: पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद जहां सभी लोग अभी भी गम में डूबे हुए तो वही इसी के साथ आतंकियों की ओर से की गई इस हरकत को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। वही लोगों को यह आक्रोश समूचे उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने बीसीसीआई के तर्ज पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। इस दौरान उन्होने कहा कि पाकिस्तान का खिलाड़ी हो या कोच या फिर अंपायर, सभी का उत्तराखंड में प्रवेश निषेध है। पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में मातम का माहौल है। हमले में पाकिस्तान का हाथ है। ऐसे हालात में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वह जो भी फैसला करेंगे, हम उनके साथ खड़े होंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी के देवबंद से जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कारतूस और हथियार भी हुए बरामद
उन्होंने कहा कि देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीनों संस्करणों (टेस्ट, वंडे और 20-20) की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन उत्तराखंड में पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी, अंपायर या कोच को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आतंकियों के द्वारा किए गए इस हमले को लेकर समूेच देश के लोगों में गुस्सा फूट रहा है। वही इसी के साथ कुछ लोग शहीद के परिजनों की सहायता के लिए आगे भी आ रहे है। इसी के चलते अब समूचे प्रदेश से कश्मीरियों को बाहर निकालने की भी बात हो रही है। और यह भी कहा जा रहा है कि कोई भी कश्मीरी छात्र अब प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं लेगा। इसी के साथ अब उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने भी अब बीसीसीआई के तर्ज पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। जिससे अब पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी हो या सभी को अभ उत्तराखंड में प्रवेश नही दिया जा सकता है।