विस बजट सत्र: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की दी गई भावभीन श्रद्धांजलि, नहीं पेश हुआ बजट
देहरादून: उत्तराखंड विस बजट सत्र के चौथे दिन आज वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट सदन में पेश होना था, लेकिन बीती गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसेक बाद सदन को स्थागित कर दिया गया। बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार 14 फरवरी को सदन में अपना बजट पेश करने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर 14 फरवरी को सत्र का अवकाश था। जिसके बाद आज सदन में बजट पेश होने वाला था,लेकिन गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की काफिले पर हुए आंतकी हमले के शाेक में आज सदन में बजट पेश नहीं हुआ। जिसके बाद अब 18 फरवरी को सदन में बजट पेश होगा।
यह भी पढ़ें: राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, अब तक 181 मरीज आए चपेट में
बता दें कि विस बजट सत्र बीती 11 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। वही इसी के साथ सोमवार को सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री प्रकाश पंत दोपहर चार बजे वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को विधानसभा के पटल पर रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस चुनावी बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं, कारोबारियों समेत समाज के तकरीबन सभी तबकों को लुभाने की कोशिशें नजर आएंगी। खासतौर पर युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाओं को जगाने के लिहाज से बजट को अहम माना जा रहा है।