
हिमाचल प्रदेश में तीखे मोड़ पर ब्रेक न लगने से पलटी एचआरटीसी बस, एक युवक घायल
हमीरपुर: प्रदेश में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। वही हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, 5 आतंकी हुए ढे़र
मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस हमीरपुर से परवाणू जा रही थी। हमीरपुर ऊना रोड पर लठियानी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ब्रेक न लगने से हादसा हुआ। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।