j&k: त्राल में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले के बाद की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस के अगले दिन भी जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि आतंकियों ने सेना के कैंप को अपना निशाना बनाया, और सेना के कैंप पर ग्रेनेड का प्रयोग किया है। इस आतंकियों के इस हमले की सूचना मिलते ही सेना ने पुरे इलाके को घर लिया है और इसी के साथ सेना के आतंकियों के खिलाफ तलाशई अभियान चलाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक हादसा, कार-मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत
गौर हो कि शनिवार को भी श्रीनगर में आतंकियों औऱ सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें घिरे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने छह हमले किए, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल थे।