हिमाचल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों से भरी बस, 15 लोग घायल
बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर में स्वारघाट के समीप गरामौडा टोल बैरियर के समीप मंगलवार सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 40 लोग सवार से थे। इस हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें चालक समेत 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एफआरयू नालागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, चार और मरीजों में हुई पुष्टि, अबतक 9 की हो चुकी मौत
स्वारघाट में आपातकाल 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण नालागढ़ व पंजाब के आनंदपुर साहिब से एंबुलेंस घटनास्थल पर मंगाई गई। मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के जींद निवासी चार युवकों ने मानवता की मिशाल कायम करते हुए गंभीर रूप से घायल चालक व तीन अन्य लोगों को अपनी निजी कार में डाल कर एफआरयू अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया।