JIO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस मामले में vodafone और airtel को भी छोड़ा पीछे
दिल्ली: रिलायंस जियो इंफोकॉम (JIO) ने यह कहकर अपने ग्राहकों की खुशी बढ़ा दी है कि वह मौजूदा समय में कॉल और डाटा टैरिफ में कोई छेड़छाड़ नहीं करने जा रही है। कंपनी के जो प्लान जिस दर में उपलब्ध हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा। रिलायंस जियो के इस संकेत से वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन पर भी टैरिफ को लेकर भारी दबाव है, सस्ती कॉल दरों से उनका राजस्व लगातार घट रहा है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद रणवीर ने लिया ऐसा फैसला, जानकर आपकी नजरों में बढ़ जाएगी उनेक लिए और भी इज्जत
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक उधर नए ग्राहक जोड़ने के मामले में भी रिलायंस जियो सबसे आगे रही। नवंबर 2018 में कंपनी ने कुल 88.01 लाख नए ग्राहकों को देश भर में जोड़ा। यह किसी भी अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता से अधिक है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से पता चलता है कि जियो का ग्राहक आधार 30 नवंबर 2018 तक बढ़कर 27.16 करोड़ हो गया है।