Maruti Suzuki इस साल भारत में लॉन्च करेगी दो नई करें, जानिए खास बातें
दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अगले वित्त वर्ष 2019-20 में दो नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी के चैयरमैन आर सी भार्गव ने सोमवार को यह जानकारी दी है। जून महीने तक इन मॉडलों में एयरबैग, सीट बेल्ट रिमांइडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी चीजें जोड़ी जाएगी ताकि नए सुरक्षा नियमों को पूरा किया जा सके।
भार्गव ने बताया कि 2019-20 में दो नए मॉडल उतारे जाएंगे, जिसमें चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी एक मॉडल का नया एडिशन लॉन्च करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह नया प्रोडक्ट कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कार वैगन आर का नया वेरिएंट होगा। पहले ही कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपना नया मॉडल वैगन आर को लॉन्च करने जा रही है और इससे पहले अर्टिगा और सियाज को उतार चुकी है। बीते वर्ष फरवरी महीने में कंपनी ने नई स्विफ्ट कार लॉन्च की थी। मौजूदा मॉडलों को नए सुरक्षा नियमों के अनुकूल बनाने के लिए Maruti Suzuki कड़ी तैयारी कर रही है और इस साल जून तक सभी मॉडलों में एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां देने जा रही है।