News : महाकुंभ के आलोचकों पर जमकर बरसे PM मोदी, कही ये बात | Nation One

News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाकुंभ के आलोचकों को जमकर खरी-खरी सुनाई. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ नेता और विदेशी ताकतें देश को कमजोर करने और लोगों को बांटने में लगी हुई हैं.

उन्होंने कहा, ‘आजकल हम देखते हैं कि कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, लोगों को तोड़ने की कोशिश करते हैं. कई बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देती हैं.’ मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. यह अस्पताल 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और करीब 11 हेक्टेयर में फैला होगा.

News : ‘समाज को बांटने का एजेंडा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल गरीबों के लिए एक बड़ी सौगात होगा. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हित में एक बड़ा कदम उठाया है. मोदी ने कहा, ‘अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के मंदिर और धाम सिर्फ पूजा-पाठ के केंद्र नहीं हैं, बल्कि ये विज्ञान और समाज सेवा के भी केंद्र रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे मंदिरों ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हमारी संस्कृति, परंपराओं और धर्म पर हमला करते हैं. ये लोग हमारे त्योहारों और मान्यताओं का मजाक उड़ाते हैं. इनका एक ही एजेंडा है समाज को बांटना.’

News : गुलामी की मानसिकता

मोदी ने कहा कि ये लोग सदियों से किसी न किसी रूप में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘ये लोग गुलामी की मानसिकता से भरे हुए हैं. ये हमारे संतों, मंदिरों और संस्कृति पर हमला करते हैं. लेकिन हमें इनकी चालों से सावधान रहना होगा.’

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह महाकुंभ एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. करोड़ों लोग यहां आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. यह महाकुंभ 144 साल बाद हुआ है और यह हमें एकता का संदेश देता है.’

मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और धर्म हमेशा से प्रगतिशील रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है. लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने में लगे हैं. हमें इनकी चालों को समझना होगा और एकजुट होकर इनका मुकाबला करना होगा.’

Also Read : News : CM धामी ने हनोल के स्थानीय लोगों से सरकारी योजनाओं पर लिया फीडबैक | Nation One