ध्यान दें! आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम, इस दिन से फिर बंद रहेंगें बैंक
देहरादून: अगर आपका बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है तो आज ही अपने काम को निपटा ले क्योंकि प्रदेशभर में बैंक कर्मचारी उसके बाद हड़ताल पर चले जाएंगें। बता दें कि आठ और नौ जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगें। जिससे दो दिन ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। बैंक कर्मचारी दोनों दिन केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इस हड़ताल में जीवन बीमा व सामान्य बीमा, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक व असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, इन इलाकों में रविवार को जमकर हुई बर्फबारी
केवल एसबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारी इसमें शामिल नहीं होंगे। उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के संयोजक जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि आठ जनवरी को सुबह दस बजे केनरा बैंक अनेकांत पैलेस राजपुर रोड पर सभी कर्मचारी एकत्र होंगे और प्रदर्शन करेंगे। 11 बजे जुलूस के रूप में गांधी पार्क पहुंचेंगे। इसके अलावा नौ जनवरी को सभी कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक एश्ले हॉल शाखा के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसमें कई अन्य संगठन भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को Rishabh Pant ने इस अदांज में बनाया यादगार
बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय से दोबारा ऐसे हालात पैदा होंगे। बड़ी संख्या में बैंकों की शाखाएं बंद हो जाएंगी। सरकार निजी बैंकों को बढ़ावा दे रही है और सरकारी बैंकों की निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रमिकों को बोनस व न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये देने की मांग की। साथ ही आउटसोर्स कर्मियों को नियमित किया जाए।