हिमाचल में बदला मौैसम का मिजाज, ऊंची चोटियों में हुई साल की पहली बर्फबारी
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। वही आज प्रदेश के कुल्लू, लाहौल और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। नए साल की पहली बर्फबारी के साथ ही हिमाचल में मौसम का मिजाज भी बदल गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। वही आज सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए है। वही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चार और पांच जनवरी को भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: 800 साल की परंपरा को तोड़कर पहली बार दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में किया प्रवेश
मौसम के बदले मिजाज से पूरा प्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है। प्रदेश में सड़कों से बर्फ हटाने को लोक निर्माण विभाग के 25 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि लोगों को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़ा।