छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग…
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राज्य मंत्रीमंडल में सीएम सहित मंत्रियों की संख्या कुल विधानसभा सीटों की संख्या के 20 फीसदी के बराबर करने की पैरवी की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संविधान में संशोधन की मांग की है। संविधान के अनुसार अभी सीएम सहित मंत्रियों की संख्या कुल सीटों की संख्या के 15 फीसदी के बराबर रखी जा सकती है। बघेल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ क्षेत्रफल के लिहाज से तमिलनाडु, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से भी बड़ा राज्य है।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक बिल राज्यसभा में आज भी नहीं हो सका पेश, हंगामें के बाद कार्यवाही 2 जनवरी तक स्थगित
यहां की 32 फीसदी आबादी एसटी, 12 फीसदी आबादी एससी और करीब 45 फीसदी आबादी ओबीसी श्रेणी में है। इन परिस्थितियों में प्रशासन के निर्बाध रूप से काम करने के लिए राज्य में बड़े मंत्रिमंडल की जरूरत है। बघेल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि छत्तीसगढ़ के मामले को विशेष मानते हुए संविधान संशोधन किया जाए। गौरतलब है कि राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 90 में से 68 सीटें जीत कर सत्ता हासिल की है। संविधान के अनुसार राज्य में अभी सीएम सहित 13 मंत्री हैं। बघेल यह संख्या 18 तक बढ़वाना चाहते हैं।