आगरा: एकतरफा प्यार में चचेरे भाई ने छात्रा को जलाया जिंदा, पुलिस ने किया खुलासा
आगरा: पिछले दिनों आगरा में छात्रा को जिंदा जलाने के मामले को सुलझा लेने का दावा पुलिस ने किया। पुलिस ने कहा है कि छात्रा चचेरे भाई ने ही कथित तौर पर उसे आग लगाई थी। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जांच में पाया गया कि मामले का मुख्य आरोपी लड़की का चचेरा भाई योगेश था। योगेश के अलावा उसके कुछ रिश्तेदारों की भी इस हत्याकांड में संलिप्तता की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट में आए 10 फैसले, जानिए कितने प्रस्तावों पर लगी मुहर..
पुलिस के मुताबिक, छात्रा संजलि को जिस जगह पर जलाया गया वहां पुलिस को पहला सबूत लाइटर के तौर पर मिला। इस लाइटर के जरिए जांच आगे बढ़ी। इस लाइटर पर आरोपियों के फिंगर प्रिंट मिले। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान योगेश के रिश्तेदार विजय और आकाश का नाम भी आरोपी के तौर पर सामने आया। योगेश पहले ही खुदकुशी कर चुका है। विजय, योगेश के मामा का बेटा है जबकि आकाश, विजय का रिश्तेदार बताया जाता है।