काबुल में आतंकी हमला, 29 लोगों की मौत, 20 घायल
काबुल: सोमवार को काबुल के सरकारी परिसर में उस समय एक हड़कंप मच गया जब आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए है। वही जानकराी से पता चला कि अफगान राजधानी में हिंसा का यह ताजा मामला है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, जानिए इस पुल से जुड़ी कुछ खास बातें
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। बम धमाके के साथ ही बंदूकधारी ने फायरिंग कर लोगों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि हताहतों में ज्यादातर आम नागरिक हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जहां हमला हुआ है वहां लोक निर्माण मंत्रालय और अन्य विभागों का कार्यालय है। अफगान पुलिस ने हमला करने वालों में से 3 को मार गिराया।