![आजमगढ़: पिकअप और ऑटो की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, दो घायल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/img-big-Mau-news-24-fev-00001.jpg)
आजमगढ़: पिकअप और ऑटो की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, दो घायल
आजमगढ़: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। वही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब ऑटो और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। जहानागंज थाना क्षेत्र के इटौरा-मेहनाजपुर मार्ग स्थित करनपुर में शुक्रवार तड़के तीन बजे ऑटो और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: देहरादून: नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर हिन्दू युवा वाहिनी में उबाल, सड़क पर फूंका पुतला
इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान कमलादेवी (60) पत्नी स्व. रामवृक्ष राजभर, श्रवण राजभर (36) पुत्र संतू राजभर, राजा राजभर (15) पुत्र बरखू राजभर के रूप में हुई है। इसके अलावा घायल रमाशंकर (38) पुत्र संतु राजभर को जिला अस्पताल, घायल लखंदर (30) पुत्र रामानंदन को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।