![टिहरी में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, परिवार के 6 लोग झुलसे..](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/201812211205063098_6-people-singe-by-gas-cylinder-leak-in-tehri_SECVPF.jpg)
टिहरी में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, परिवार के 6 लोग झुलसे..
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब टिहरी के एक घर में गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लग गई। बता दें कि इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए है। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत को गंभीर देख उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। जिनमें दो बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जानिए- किन-किन बीजेपी नेताओं को दिया सीएम ने अपने जन्मदिन पर दायित्वों का तोफा..
बताया जा रहा है कि गैस लीक हो रही थी और बिजली का स्विच ऑन करते ही धमाके के साथ आग लग गई। आग में दादा-दादी समेत 4 पोतियां झुलस गईं। कण्डीसौड़ बाजार में हुई इस दुर्घटना में स्थानीय लोगोँ ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को सीएचसी छाम ले जाया गया।