देहरादून: नए साल से सरकारी अस्पतालों में अब इतने फीसदी महंगा होगा इलाज
देहरादून: उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालोे में नए साल से उपचार महंगा हो जाएगा। बता दें कि मरीजों को सभी सुविधाओं के लिए 10 फीसद अधिक पैसा देना होगा। सरकार के इस फैसले से नए साल में मरीजों के लिए काफी हद तक मुश्किले भी बढ़ सकती है। मरीजों को अब दवाई से लेकर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन और पैथोलॉजी जांच, हरेक चीज के10 फीसद अधिक पैसा देना होगा। ऐसे में गरीब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जो सस्ते और निशुल्क इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का दरवाजा खटखटाते है।
यह भी पढ़ें: जानिए- किन-किन बीजेपी नेताओं को दिया सीएम ने अपने जन्मदिन पर दायित्वों का तोफा..
सरकारी अस्पतालों में शुल्क को लेकर वर्ष 2010 में शासनादेश जारी किया गया था। इसमें एक जनवरी से हर साल अस्पताल के शुल्क में 10 फीसद की बढ़ोतरी के निर्देश दिए गए थे। यह शासनादेश अभी प्रभावी है। इस कारण हर साल सरकारी अस्पतालों में उपचार 10 फीसद महंगा होता जा रहा है। ऐसे में गरीब मरीजों की मुश्किल भी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशन में शामिल हुआ उत्तराखंड का ये पुलिस स्टेशन, गृह मंत्री ने जारी की लिस्ट
एक जनवरी से सरकारी अस्पताल का पर्चा जो 21 रुपये का बनता था, वह 23 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह से सीटी स्कैन 1529 रुपये के स्थान पर 1579, अल्ट्रासाउंड 428 से 468, एक्स-रे 161 से 177 रुपये और ईसीजी 215 से 235 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह से पैथोलॉजी की लिपिड प्रोफाइल 319 से बढ़कर 350, केएफटी 256 से 276 रुपये में होगा। यह सभी रेट एक जनवरी से लागू होंगे। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि इस संदर्भ में पूर्व का एक शासनादेश है। इसी के अनुपालन में एक जनवरी से अस्पतालों में सभी शुल्क पर 10 फीसद की वृद्धि होती है।
।