अब प्राइवेट मेडिकल स्टोर में भी मरीजों को निशुल्क मिलेगी दवा, शुरू होगी ये नई व्यवस्था…

अब प्राइवेट मेडिकल स्टोर में भी मरीजों को निशुल्क मिलेगी दवा, शुरू होगी ये नई व्यवस्था...

देहरादून: अब सरकारी अस्पतालों में इलाज करने वाले मरीजों के लिए सरकार की ओर से नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। बता दें कि अब सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीज निशुल्क में प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद सकते है। अब मरीजों को दवाई खरीदने में सहुलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: चमोली: शहीद सुरजीत सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल

आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में सेवारत कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 26 दिसंबर से कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के करीब तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:सावधान! अगले 24 घंटे छाया रहेगा घना कोहरा, ठंड में होगा इजाफा…

अभी तक यह तय नहीं था कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयां और विभिन्न जांच की उपलब्ध न होने पर कर्मचारियों को किस तरह फायदा दिया जाए। शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डा. टीसी पंत की अध्यक्षता में हुई आयुष्मान योजना की बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी मेडिकल स्टोर व लैब को भी योजना में सूचीबद्घ कि