आज से 8 दिसंबर तक दून के इन जगहों पर रहेगा रूट डाइवर्ट, पढ़िए क्यों?…

आज से 8 दिसंबर तक दून के इन जगहों पर रहेगा रूट डाइवर्ट, पढ़िए क्यों?...

देहरादून: आईएमए परेड के मद्देनजर 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक दून-विकासनगर मार्ग पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस दौरान भारी वाहनों को शिमला बाईपास से निकालने की योजना बनाई गई है। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंहने बताया कि आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। नो एंट्री के समय में वाहनों को निकालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके।

किस सड़क के वाहन कहां से निकलेंगे…

  • बल्लूपुर की तरफ से आने वाले वाहन रांगणवाला चौकी से परिवर्तित कर मीठी बैरी होते हुए प्रेमनगर निकाले जाएंगे।
  • प्रेमनगर से आने वाला यातायात आईएमए-एमटी सेक्शन गेट से परिवर्तित कर रांगणवाला चौकी की तरफ से निकाला जाएगा। रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर-पंडितवाड़ी की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा।
  • विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिगड़ीवाला की ओर मोड़ा जाएगा। उक्त धामावाला चौक से वाहन शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
  • दून से विकासनगर हरर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से परिवर्तित करते हुए विकासनगर-धामावाला की तरफ भेजा जाएगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लुपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड, कमला पैलेस से शिमला बाईपास से निकाला जाएगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
  • सभी भारी वाहनों को पूर्णत: हरर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर परिवर्तित किया जाएगा।