
#Metoo: खुद पर आरोप लगने के बाद सुभाष घई ने कहा,निजी हितों के लिए लोगों को निशाना बनाना चिंताजनक..
मुंबई: जाने माने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सुभाष घई ने रविवार को कहा कि वह ‘मी टू कैम्पेन’ और नारी सशक्तिकरण के बड़े समर्थक हैं लेकिन इसके माध्यम से निजी हितों को पूरा करने के लिए लोगों को निशाना बनाना चिंताजनक और दुखद है।
सुभाष घई(73) ने यह टिप्पणी अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद दी है। दरअसल, मॉडल-अभिनेत्री केट शर्मा ने इस अभियान के तहत उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सुभाष घई ने ट्वीट किया, ‘मैं इस अभियान का बड़ा समर्थक हूं लेकिन मुझे डर है कि लोग कुछ समय के फेम के लिए इसका उपयोग करके इसके महत्व को खत्म कर देंगे। कुछ लोग मेरे सम्मान को ठोस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जो बेहद दुखद है। मेरे वकील इन मामलों को देखेंगे।’
जरूर पढ़ें: #MeToo: आलोक नाथ का प्रोड्यूसर विनता नंदा पर पलटवार, किया मानहानि का केस