![हरदा के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के बाद भड़के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/Harish-Rawat-photo-12.jpg)
हरदा के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के बाद भड़के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
देहरादून : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा उसे फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज़रूर पढ़ें : जल्द ही गड्ढे मुक्त होगी प्रदेश की सड़कें : सीएम त्रिवेंद्र रावत
क्या सड़क में बोर्ड लगाने की जरूरत पड़ेगी…
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सात अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थे। रात में लौटते समय उन्होंने किच्छा से हल्द्वानी तक की रोड की खस्ताहालत पर फेसबुक पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा कि बरेली-बहेड़ी-नैनीताल रोड में बहेड़ी से किच्छा में प्रवेश किया तो बहुत झटके लगने शुरू हुए।वाह भई वाह त्रिवेंद्र सिंह रावत, आपने तो हल्द्वानी तक पूरी सड़क को खड्डा युक्त बना दिया। अब कुमाऊं में पहाड़ों की तरफ जा रहा हूं। देखता हूं, उधर भी क्या सड़क में बोर्ड लगाने की जरूरत पड़ेगी कि अब आप खड्डा युक्त सड़क में प्रवेश कर रहे हैं।
इस पोस्ट के नीचे एक यूजर अभद्र टिप्पणी करते हुए…
इस पोस्ट के नीचे एक यूजर अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाल दी। पोस्ट के वायरल होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा और एसपी सिटी से शिकायत के पास मामला दर्ज कराने के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।