देहरादून : इंडियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 7275 क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 सितंबर 2018 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2018 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ज़रूर पढ़ें : इन्वेस्टर्स समिट: रविवार शाम को कुछ इस तरह ऋषिकेश में देखने को मिलेगा भव्य नजारा
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन…
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन…
जो उम्मीदवार क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद ही होगा। बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा। रिजल्ट दिसंबर/जनवरी में आ सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह मेंस परीक्षा दे सकते हैं। मेंस जनवरी 2019 में ली जाएगी। वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा।
आवेदन फीस
- जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रुपये
- एसटी/एससी/पीडब्लूडी- 100 रुपये
- उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग से फीस भर सकते हैं
वेतन,आयु सीमा,रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट,एप्लीकेशन फी सबमिट करने की लास्ट डेट…
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को 7200 से 19300 रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे।
आयु सीमा : इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट : 10 अक्टूबर 2018
एप्लीकेशन फी सबमिट करने की लास्ट डेट : 10 अक्टूबर 2018