रोहतांग: भारतीय वायु सेना ने बर्फबारी में फंसे लोगों की बचाई जान…
रोहतांग: मुश्किल से मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए हर पल तैयार रहने वाली भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर बहादुरी का काम किया है। आपको बता दे कि भारतीय वायु सेना ने लाहुल स्पीति में बर्फबारी में फंसे कई लोगों की जानें बचाई हैं। तो वायु सेना की टीमों ने 13 हजार फीट की ऊंचाई में रोहतांग दर्रे पर चारों और बर्फ के बावजूद भी अपने हेलीकॉप्टर उतारकर कई लोगों की जाने बचाई हैं।
रोहतांग दर्रा में बर्फ के बीच रेस्क्यू को अंजाम देना बेहद मुश्किल था। लेकिन भारतीय वायु सेना के जवानों ने इस मुश्किल को भी आसन कर दिखाया है। जिसके बाद उन्होने वहां पहुंचे सभी लोगों को मचा लिया है। हालांकि कुछ लोगों की हालत अभी भी नाजुक सी है।
यह भी पढ़े: सीएम रमन की कैबिनेट बैठक में आज इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर…
लेकिन वहां लोगों के फंसे होने तथा कभी भी हालात खराब होने से कई जानों पर मंडरा रहे जोखिम को देखते हुए भारतीय वायुसेना के पायलटों ने ऐसे कार्य को अंजाम दिया कि आज कई जानें बचा ली गई। रोहतांग में कई लोगों के फंसे होने की जैसे ही जानकारी भारतीय वायुसेना को चली, तो सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव की मदद ली गई।