हिमाचल: पालमपुर में बादल फटने से मची तबाही,लोग दहश्त में…
हिमाचल में पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने कुछ इलाकों में अपना रोद्र रूप धारण कर रखा है। जिससे भारी नुकसान भी देखने को मिल रहा है।
धौलाधार की पहाड़ियों में बादल फटने से न्यूगल खडड में आई बाढ़ से पालमपुर का सौरभ वन विहार तबाह हो गया है। यहां बनी झील पूरी तरह से पत्थरों व गाद से भर गई है। इसके अलावा एक कार भी पानी में बह गई है। यहां तैनात कर्मचारियों को काफी मशक्कत के बाद बचाया जा सका है।
पालमपुर के थाथरी में बादल फटने से रात को न्यूगल में काफी पानी आ गया। सौरभ वन विहार के पास न्यूगल ने अपना मार्ग ही बदल लिया और सौरभ वन विहार पूरी तरह से तबाह कर दिया। झील का अस्तित्व पूरी तरह से मिट गया है। वही रात को फंसे दो चौकीदारों को भी पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाला।
यह भी पढ़े: उत्तरकाशी: सास का अंतिम संस्कार करने गए थे बाप बेटे, इस तरह पहुंचे मौत के घाट..
वहीं, पुलिस ने मैंझा में फंसे 30 मजदूर भी रेस्कयू किए। न्यूगल खड्ड ने सौरभ वन विहार के पास अपना रास्ता इससे वन विहार के गेट के साथ खड़ी एक कार बह गई। वहीं, यहां बने रास्ते व झील भी पूरी तरह से तबाह हो गई। वन विहार के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।