17 सितंबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन..
मेष (Aries) : आज मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे और नई योजनाओं को लेकर उत्साहित रह सकते हैं। क्या न करें-आज नए प्रेम संबंधों के चक्कर में पुराने संबंधों को नजरअंदाज करने से बचें।
वृष (Taurus) : व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से आप अच्छी बचत कर पाएंगे। क्या न करें-आज किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपको थका सकती है।
मिथुन (Gemini) : आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा। आर्थिक मामलों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। क्या न करें-आज आपको चाहिए कि निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं।
कर्क (Cancer) : आज कुछ व्यवसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे। क्या न करें-आज जीवन साथी के साथ किसी भी तरह का अप्रिय संभाषण ना करें।
सिंह (Leo) : आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी। आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है। क्या न करें-आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी।
कन्या (Virgo) : आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार जीत दिलायेगा। आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। क्या न करें-आज आमदनी की गति कुछ हद तक धीमी रह सकती है।
तुला (Libra) : आज चीजें आपकी इच्छा के मुताबिक चलेंगी, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुजारेंगे। क्या न करें-मेहनत से आज भागें नहीं।
वृश्चिक (Scorpio) : आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं। क्या न करें-आज किसी भी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें व पार्टनर का खयाल रखें।
धनु (Sagittarius) : आज आपके कार्यक्षेत्र के लिए दिन अनुकूल रहेगा। क्या न करें-इस समय भूलकर भी शेयर बाजार में पैसा ना लगाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
मकर (Capricorn) : आज आपका चुंबकीय और जिंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। क्या न करें-आज काम तो बनते रहेंगे, लेकिन थोड़े-बहुत व्यवधान आ सकते हैं।
कुंभ (Aquarius) : आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं। क्या न करें-किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी। मानसिक चिंताओं के कारण तकलीफ संभव है।
मीन (Pisces) : आज काम विलंब से पूरे होंगे। कुछ प्रतिस्पर्धी अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। क्या न करें-किसी आवश्यक काम की पूर्ति के लिए किसी से आर्थिक सहायता ना लें।