कोहरे की आगोश में आई पहाड़ों की रानी मसूरी, विजिबिलिटी कम होने से लोग परेशान
मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। बता दे कि कल मसूरी में हुई बारिश से कोहरे ने अपने आगोश मे लेना शुरू कर दिया है। जिससे विजिबिलिटी कम होने से लोगों के साथ ही वाहन चालकों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं धुंध लगने से सुबह के समय वाहन चालकों को लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: बागेश्वर: आज भी सड़क के लिए तरस रहा है ये गांव…
वही उत्तराखंड में कुछ दिनो से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं मसूरी में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली। बारिश के बाद नगर और उसके आसपास कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम होने से लोगों के साथ ही वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय वाहन चालकों को लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है।