VIDEO : कुछ इस तरह शिखर धवन ने मैदान पर किया भांगड़ा…
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें और आखिरी टेस्ट मुकाबले के पहले दिन एलिस्टर कुक और इशांत शर्मा के अलावा एक अन्य खिलाड़ी भी आकर्षण का केंद्र रहा। वह हैं भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन। फैंस के बीच गब्बर नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मैदान पर अपने ‘भांगड़ा स्टेप्स’ से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। उनके डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ज़रूर पढ़ें : एक बार फिर साहसिक पर्यटन के लिए खुले द्वार, सरकार ने जारी की नई नियमावली
https://twitter.com/thebharatarmy/status/1038142411359305728
दरअसल, मैच के दौरान वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां ढोल बज रहा था और दर्शक शिखर के नाम का शोर कर रहे थे। भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने भी ढोल की थाप पर भांगड़ा के कुछ मूव्स दिखा दिए। उनके ऐसा करते ही दर्शकों का शोर और भी बढ़ गया।