![रामनगर : गवाही देने जा रहे बीडीसी सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/09/01_09_2018-virendraro_18377514_162552201.jpg)
रामनगर : गवाही देने जा रहे बीडीसी सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
नैनीताल : क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं खनन कारोबारी वीरेंद्र सिंह मनराल उर्फ वीरू की शनिवार को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी कार से फरार हो गए। हालांकि कुछ दूर जाकर उन्होंने कार रास्ते में ही छोड़ दी और फिर कॉर्बेट के बिजरानी जंगल में भाग गए।
ज़रूर पढ़ें : रुड़की : विजिलेंस ने घूस लेते चकबंदी लेखपाल दबोचा…
हत्या के पीछे देवेंद्र उर्फ बाऊ का नाम सामने आया है, जो इसी कोर्ट में हत्या के केस की तारीख पर आया था। इस दौरान पहुंचे रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी समेत कई लोग वीरेंद्र को संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छोई क्षेत्र से बीडीसी सदस्य वीरेंद्र मनराल शनिवार को हत्या की साजिश के एक केस में पेश होने को रामनगर कोर्ट आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह गवाही देकर कोर्ट परिसर से महज 100 कदम की दूरी पर खड़ी अपनी कार तक पहुंचे कि पहले से आल्टो कार में सवार तीन युवकों में से एक ने कार से उतर कर वीरेंद्र को गोली मार दी। गोली वीरेंद्र के सीने से नीचे पसली में लगी। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपित कार में बैठकर कोटद्वार रोड की तरफ भाग निकले और आगे जाकर पानी की टंकी के पास कार छोड़ दी। जहां से वे बिजरानी के जंगल की ओर भाग गए।
सूत्रों की मानें तो वीरेंद्र मनराल का पहले छोई में हेमंत फर्त्याल के साथ विवाद था। वीरेंद्र ने बाहू को हेमंत को मारने की सुपारी दी थी। 28 जून 2016 को बाहू ने हेमन्त की अपने पंजाब के एक साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बाहू और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल से छूटने के बाद बाहू लगातार सुपारी की रकम मांग रहा था। जिसे वीरेंद्र अभी तक नहीं दे पाया था। बाहू भी मामले के सिलसिले में कोर्ट पहुंचा था। फिलहाल, पुलिस ने चारों ओर नाका बंदी कर दी है।