नैनीताल: मालरोड में लोअर माल रोड का एक हिस्सा टूटकर झील में समाया, वाहनों की आवाजाही बंद…
नैनीताल: उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा शनिवार को दरककर झील में समा गया। हालांकि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस वजह से लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साथ ही अपर मालरोड पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। लोअर मालरोड के बाद अब अपर मालरोड भी खतरे की जद में पहुंच गया है।
बीते दिनों भू-धंसाव के बाद दरारों को बढ़ता देख…
नारायंस बुक डिपो के पास लोअर मालरोड के हिस्से में कई वर्षों से दरार आ रही थी। बीते दिनों भू-धंसाव के बाद दरारों को बढ़ता देख लोनिवि ने दरार को भरने के साथ ही नैनीझील के पास बनी रिटर्निंग वॉल में हुए होल को भरा था। लेकिन, दरार लगातार बढ़ती रही। शनिवार शाम करीब तीन बजे दरार भरने का काम किया जा रहा था। विभागीय कर्मचारी दरार को भरने के लिए जितना भी कोलतार और रेत डाल रहे थे, वह दरार में समाता जा रहा था।
सड़क के टूटने की सूचना पर एसडीएम अभिषेक रूहेला…
इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन जब तक लोअर मालरोड पर वाहनों के आवागमन को रोकने के आदेश जारी करता, उससे पहले ही शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क का करीब 25 मीटर लंबा हिस्सा टूट कर नैनीझील में समा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन या राहगीर उधर से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क के टूटने की सूचना पर एसडीएम अभिषेक रूहेला, तहसीलदार केके आर्या, सीओ सिटी विजय थापा और लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई सीएस नेगी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।