सावधान : ये है देहरादून के डेंजर पॉइंट्स….
देहरादून : देहरादून में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जिस दिन कोई सड़क हादसे का शिकार न हुआ हो। राज्य में सड़क हादसों में मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़ों पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भी चिंता जता चुका है। जिसके बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से कारगर नीतियां नहीं बनाई जा रही है।
50-50 मीटर से पूर्व साइन बोर्ड…
उपमहानिदेशक यातायात केवल खुराना के अनुसार, लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए डेंजर जोन से 50-50 मीटर से पूर्व साइन बोर्ड लगाए जायेंगे। जगह-जगह नशा करने वाले चालकों की जांच की जाएगी। इसके साथ हर माह एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि शहर में कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं जिसे अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते। जिससे हादसों पर कमी नहीं आ रही है। वहीं समय रहते शासन -प्रशासन इस दिशा में कार्य करें तो बढ़ रही दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
ये हैं डेंजर प्वाइंट्स…
- आरटीओ कार्यालय के पास हरिद्वार बाईपास
- भारद्वाज क्लीनिक के पास हरिद्वार रोड
- वुड स्टाक लण्डौर स्कूल के पास
- महारानी सुवा खोली के पास
- बाईपास रोड होटल सॉलीटियर के सामने
- मौथरोंवाला चौक बाईपास रोड
- सरस्वती विहार चौक, बाईपास रोड
- पुरानी चौकी बाईपास चौक नेहरू कॉलोनी
- लेहमन पुल के पास मोड दोनों तरफ
- शिमला बाईपास चौक
- अन्ना हजारे चौक
- बडोवाला पुल का मोड़
- तेलपुर चौक, सेन्ट ज्यूडस चौक
- चांदनी चौक, नयागांव पटेलनगर
- अमिताभ टेक्सटाइल मिल के सामने चकराता रोड प्रेमनगर
- लॉ कॉलेज के सामने प्रेमनगर
- शनि मंदिर के पास चकराता रोड कैण्ट
- किशननगर चौक के पासए चकराता रोड
- आशीर्वाद पेट्रोल पंप चकराता रोड
- रांघडवाला चुंगी आईएमए के पास
- कुल्हग्र के पहले पावर हाउस मोड
- शिव मंदिर मसूरी रोड
- मेंगी प्वाइंट राजपुर
- एनआईवीएच जाखन राजपुर
- आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड
- हर्रावाला पुलिस चौकी के पास
- मियांवाला पुल के पास
- काली मंदिर, देहरादून