हर नदी में प्रवाहित होगी अटल जी की अस्थियां : सीएम योगी
लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। केंद्र सरकार की ओर से दुख की इस घड़ी में सात दिन का राष्ट्रिय शोक घोषित किया गया है। वहीं देश के कई राज्यों में भी राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
यूपी से वाजपेयी का गहरा नाता…
वहीं यूपी से वाजपेयी का गहरा नाता रहा है और इसी राज्य को उनकी कर्मभूमि कहा जाता है। वह लखनऊ से सांसद रहे और यूपी में बीजेपी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में वाजपेयी का अहम योगदान है। यही वजह है कि वाजपेयी के सम्मान में राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेजों को आज बंद रखने का फैसला किया गया है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि…
वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी की हर नदी में अटल बिहार वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित होंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आडवाणी, शाह, नायडु समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कुछ देर खड़े होकर वाजपेयी के चेहरे को निहारते रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा दुःख हुआ। भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि वाजपेयी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए विशिष्ट कार्य किये जाएंगे।