
अटल जी का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में पहुंचेगा बीजेपी मुख्यालय,अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
नई दिल्ली : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे। देश की राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय चेहरों में से एक वाजपेयी ने 93 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
5 बजकर 5 मिनट पर ली अंतिम सांस…
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी किडनी में संक्रमण की समस्या के चलते करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती थे। एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं। एम्स के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली।
दोपहर 1:30 बजे भाजपा दफ्तर से ही…
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी मुख्यालय में रखा जाएगा। दोपहर 1:30 बजे भाजपा दफ्तर से ही उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।