24 घंटों में ‘जीरो टीजर’ को मिला बेहतरीन रिस्पांस
आज के दिन दिल लूट रहे हैं शाहरुख, जिनकी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का टीजर 14 जून को इंटरनेट पर रिलीज किया गया। टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और 24 घंटों में ही इसे 24 मिलियन व्यूज (2.4 करोड़) मिल चुके हैं। यानि टीजर रिलीज होने के बाद औसतन हर घंटे इसे 10 लाख व्यूज मिले हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और जीरो लगने का यह सिलसिला अभी भी जारी है।
शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटनेमेंट ने ट्विटर पर यह आंकड़ा जारी किया है। कंपनी के एकाउंट से किये गये ट्वीट में लिखा है कि कहा था ना, इस बार ईद का मीठा तेज होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर 24 मिलियन व्यूज को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखें तो यूट्यूब पर 14 मिलियन, फेसबुक पर 7.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।
अमेरिका में जीरो की शूटिंग कर रहे हैं शाहरुख
शाहरुख इस वक्त अमेरिका में जीरो की शूटिंग कर रहे हैं। इसीलिए वो ईद के लिए मुंबई भी नहीं आ सके, मगर शाहरुख ने अपने फैंस को ईद की मिठास जरूर भेजी। इस टीजर को खास तौर पर ईद के लिए तैयार करवाया गया है, जिसमें सलमान खान भी शाहरुख का साथ दे रहे हैं। दोनों खानों को टीजर में इस तरह देखना फैंस के लिए ईद का सबसे बेहतरीन तोहफा है।