पुरानी पेंशन को लेकर राज्य कर्मचारी ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर रविवार को शहर के रैमजे इंटर कालेज में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बैठक आयोजित की। इस मौके पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग जोर शोर से की गई। कर्मचारियों ने जल्द पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
पुराने मानकों के अनुसार हो पेंशन का भुगतान
सभी ने एक स्वर में 30 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर भी गहन मंथन कर इस बैठक में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया। अक्टूबर 2005 से सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन सुविधा देना बंद कर दिया गया है। नए तैनात होने वाले कर्मियों को अंशदाई पेंशन योजना के तहत पेंशन का भुगतान किया जाता है। इसके बाद सभी कर्मचारी पुराने मानकों के अनुसार पैंशन भुगतान की मांग कर रहे हैं।
पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक डा. मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों, मंत्रीयों को व पूर्व सैनिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है तो राज्य कर्मचारियों को इससे वंचित करना ठीक नहीं है। वक्ताओं ने जल्द पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया तो समस्त कर्मचारी संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक का संचालन संचालन संजय जोशी ने किया।
इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भंडारी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, दिगंबर फुलोरिया, कुलदीप कुमार जोशी, जगदीश भंडारी, गजेंद्र कुमार पाठक, नवीन जोशी, डीके जोशी, अर्जुन बिष्ट, नितेश कांडपाल, पंकज तिवारी, सुरेंद्र भंडारी, भुवनेश कांडपाल, बलवीर भाकुनी, कुंदन गैड़ा, कुंदन सिंह गैड़ा, भुवन तिवारी, नमिता वर्मा, प्रभा बगडवाल, ललिता जोशी, दिनेश लाल, बलबीर भाकुनी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।