मंदिर में जबरन घुस रहीं महिलाओं समेत हिंदू संगठनों के 12 कार्यकर्ता गिरफ्तार
गुरु गोरक्षा आश्रम (शिव मंदिर) में धारा 144 के उल्लंघन का प्रयास कर हवन-यज्ञ करने और मंदिर निर्माण की जिद पर अड़ीं महिलाओं समेत हिंदू संगठनों के 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया। इन सभी पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
मालवीय चैक के पास गुरु गोरक्षा आश्रम (शिव मंदिर) है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आश्रम के अंदर मंदिर के बजाए व्यावसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण हो रहा है। जबकि महंत मंगलनाथ का कहना है कि वह मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद है।
रविवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मोहल्ले की कई महिलाओं के साथ आश्रम में हवन और मंदिर निर्माण के लिए पहुंचे। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शनिवार को ही मंदिर सीमा क्षेत्र में चार अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी थी। मंदिर में जैसे ही इन्होंने जबरन घुसने का प्रयास किया तो सीओ स्वप्न किशोर सिंह और इंस्पेक्टर कमल लुंठी ने इन्हें रोका। जिस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई।
पुलिस के खिलाफ करने लगे नारेबाजी
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंदिर निर्माण और महंत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद मंदिर के गेट के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए भजन शुरू कर दिए। भजन पूरा होते ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए तीन महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इन सभी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई। सीओ स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शांति भंग में कार्रवाई के बाद इन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। सीओ ने कहा कि धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।