22 वाहनों का काटा चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ताड़ीखेत ने सख्त रवैया अपना लिया है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर 22 वाहनों के चालान काट 2200 स्पये का राजस्व वसूला। वहीं एक वाहन में लगी काली फिल्म हटाई। चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाली व चैकी पुलिस ताड़ीखेत ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
जय जवान जय किसान पार्क, गनियाद्योली, गांधी चैक, नैनीताल बैंक तिराहे व विजय चैक पर बगैर हेलमेट, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, तीन सवारी ले जाने पर 22 वाहनों के चालन किए। टीम में चैकी प्रभारी ताड़ीखेत एसआई सुरेंद्र रिंगवाल, एसआई (प्रशिक्षु) मीनाक्षी देव, भूपाल कोरंगा, कमल गोस्वामी आदि शामिल रहे।
इधर पुलिस टीम ने गांधी चैक पर शीशों पर काली फिल्म लगे वाहन यूपी 32 जीएच 900 को रोका गया। शक होने पर पुलिस कर्मी मनोज रावत, योगेंद्र व राजेंद्र सिंह ने वाहन की चेकिंग की। काली फिल्म हटाई गई और चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कोतवाली एससी जोशी के अनुसार यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
38 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद, वाहन सीज
द्वाराहाट में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कड़ा रूख अपना लिया है। अभियान चलाकर नशे पर सख्ती से अंकुश लगाने को अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने एक वाहन से 38 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की और वाहन को सीज कर दिया है।
क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने दूनागिरी रोड पर दूनागिरी की ओर जा रहे पिकअप यूकेस 04 सीए 8109 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान वाहन से 38 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। शराब की कीमत करीब एक लाख चैदह हजार रुपये बताई जा रही है।
टीम ने वाहन चालक कमल सिंह बिष्ट निवासी चरी, दूनागिरी का आबकारी एक्ट के तहत चालान कर वाहन को सीज कर दिया। टीम में ब्रजमोहन भट्ट, जीवन चंद्र, कविंद्र सिंह, दीपक जोशी, दीपक सिंह आदि शामिल थे।