सूचनाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावशाली कानून की जरूरतः जस्टिस सीकरी
फेसबुक से लीक हुए यूजर्स डाटा को लेकर दुनिया भर में मचे कोहराम के बीच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एके सीकरी ने डाटा की सुरक्षा के लिए प्रभावशाली कानून की जरूरत बताई है। जस्टिस सीकरी ने कहा, हम जहां भी गूगल, वाट्सएप या अन्य किसी ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करते हैं, वहां सूचनाओं की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो जाता है। निजता से छेड़छाड़ का खतरा पैदा हो जाता है। वह कॉमर्शियल लॉ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे।
नया कानून सभी ऑनलाइन पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा लागू
जस्टिस सीकरी ने कहा, उपभोक्ताओं की सूचनाओं की सुरक्षा से केवल कारोबारी हितों को जोड़कर हम चिंता को सीमित कर रहे हैं। वास्तव में डाटा लीक के खतरे बहुत बड़े हैं। नए उपभोक्ता कानून में खतरे वाले सभी क्षेत्रों को समाहित किए जाने की जरूरत है। यह कानून उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय तैयार कर रहा है। इस मामले में सेवा प्रदाता कंपनियों को सूचनाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे और सरकार को ऐसी नीति बनानी होगी जिसके जरिये सुरक्षात्मक उपायों पर नजर रखी जा सके। पता चला है कि नया कानून सभी ऑनलाइन पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होगा।