स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दे रही सरकारः कांग्रेस
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस ने एकबार फिर से बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी कर रही है। कांग्रेस ने अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ और ब्लड बैंक की सुविधा नहीं होने पर सरकार के खिलाफ धरना शुरू किया। पूर्व विधायक रंजीत रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना देते हुए राज्य सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि रामनगर अस्पताल में कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र से मरीज पहुंचते हैं। लेकिन सिर्फ पट्टी और इंजेकशन लगाकर उन्हें रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में सर्जन के अभाव में मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
नई आबकारी नीति के खिलाफ फूंका पुतला
सरकार की नई आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क तिकोनिया में पुतला फूंका। यहां हुई सभा मे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ने शराब का सिंडिकेट तोड़ा था, लेकिन अब भाजपा सरकार फिर से कुछ चुनिंदा लोगो को फायदा पहुंचाने के लिये नई आबकारी नीति ला रही है। माल व काम्प्लेक्स आदि में स्थित दुकानों में मदिरा के अतिरिक्त अन्य पदार्थों की 5 करोड़ की बिक्री का नियम बनाया गया है।
वहीं बार लाइसेंस रिन्यूवल फीस में भी अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है। पीसीसी सदस्य हेमंत बगडवाल, पूर्व दर्जा मंत्री सुहैल सिद्दीकी व हुकुम सिंह कुंवर ने आरोप लगाया कि आबकारी मंत्री और विभाग के एक बड़े अधिकारी ने अपने चहेतों को फायदा देने के लिये ऐसे नियम बनाये हैं।
इससे शराब कारोबार में एकाधिकार की आ जाएगा। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से नई आबकारी नीति को रद्द करने की मांग की। इस दौरान जगमोहन चिलवाल, गोविंद बगडवाल, मोहन सनवाल, जाकिर, भोला दत्त आदि मौजूद रहे।