घर में घुसकर विधवा से किया दुष्कर्म
रूद्रपुर में देर रात के समय महिला के घर में घुस कर अपराध को अंजाम दिया गया. अजनबी लोगो को देख जब युवती की बच्ची चिल्लाई तो हवसियों ने बच्ची को भी बुरी तरह मारा. दुष्कर्म करने कर बाद भाग रहे युवकों में से एक वहा भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया. भीड़ ने युवक को पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर डाला. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को चकमा देकर घायल मौके से भाग निकला. सुबह पीड़िता युवती मामले की तहरीर लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची।
सिडकुल स्थित माइक्रोमैक्स में काम करती है महिला
मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला यहां पहाडगंज में अपनी दो छोटी बेटियों और एक बेटे के साथ रहती है. पति की मौत के बाद घर का खर्च चलाने के लिए महिला सिडकुल स्थित माइक्रोमैक्स में काम करती है. महिला की मानें तो वह रेशमबाड़ी स्थित एक गैस रीफ्लिंग वाले की दुकान से अकसर गैस भराने जाती थी.
दुकान संचालक महिला को हमेशा गलत नीयत से देखता और फब्बतियां कसता. बावजूद इसके वह युवक की हरकतों को दरकिनार करती रही. कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि रोज की तरह कल रात भी बच्चों को खाना खिलाने के बाद बच्चों को सुला दिया. रात के करीब नौ बज रहे थे. तभी दरवाजे पर आहट हुई।
दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर महिला ने दरवाजा खोल दिया और दरवाजा खोलते ही दो युवक महिला को धक्का देते हुए अंदर आ घुसे. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती एक युवक ने उसका मुंह दबा दिया और दूसरे गेट बंद कर दिया. इसके बाद युवक महिला से जबरदस्ती करने लगे. बचाव में महिला चीखी तो पास ही सो रही उसकी बेटी उठ गई. मां को बचाने के लिए बच्ची भी शोर मचाने लगी.
इस पर एक युवक ने बच्ची को बुरी तरह पीट दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली, इधर महिला लगातर घर घुसे युवकों का विरोध करती रही. अपनी नीयत में कामयाब होने के बाद युवक भागने की फिराक में थे, लेकिन तब तक इलाके में भीड़ जमा हो चुकी थी. युवक भीड़ को देखकर सकपका गए और भीड़ से बचने की कोशिश करने लगे।
एक युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे
एक युवक तो किसी तरह बचकर भाग निकला. जबकि दूसरा युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने युवक को पीट पीट कर लहूलुहान कर डाला. भीड़ के बेदम होने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसी बीच घायल युवक को मौका मिल गया और वह भी लोगों को चकमा देकर भाग निकला. सुबह पीडिता महिला घटना की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। महिला का कहना है कि आरोपियों में से एक युवक गैस रीफ्लिंग करने वाला है।