![रामनगर से गैरसैंण जा रही बस गिरी गहरी खाई में, 5 लोगों की मौत की आशंका 21 घायल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/09/06_09_2018-busaccidentfgh_18395709.jpg)
रामनगर से गैरसैंण जा रही बस गिरी गहरी खाई में, 5 लोगों की मौत की आशंका 21 घायल
रामनगर : गुरुवार को उत्तराखंड के रामनगर में एक बड़ा हादसा हो गया। रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस भतरौजखान से दो किमी आगे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों कीमरने की आशंका है, जबकि 21 लोग घायल हो गए।
ज़रूर पढ़ें : मसूरी के एक होटल में मिला युवक-युवती का शव…
जीएमओयू की बस यूके 04पीए 126 गुरुवार को मध्याह्न करीब बारह बजे रामनगर से यात्री लेकर गैरसैंण (गढ़वाल) के लिए रवाना हुई। रामनगर बदरीनाथ हाईवे पर भतरौजखान पार करने के बाद वाहन भिक्यिासैंण से आगे गरुड़खेत पहुंचा ही था कि चालक नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन, यात्रियों से भरी बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादस में पांच लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 21 लोगों के घायल होने की सूचना है। बस के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालने का काम तेज कर दिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घायलों को भतरोजखान चिकित्सालय ले जाया गया है। कुछ घायल रानीखेत भी भेजे गये हैं।