43 साल का अधूरा सपना साकार : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन | Nation One
उत्तरप्रदेश : प्रधानमंत्री मोदी उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में 43 साल से रूके पड़े सरयू नहर परियोजना का उदघाटन करेंगे।
बता दें कि यह परियोजना पूर्वांचल के किसानों के लिए एक सौगात होगी । अब किसानो को सिचाईं कार्यों के लिए पानी की कमी से नही जूझना पड़ेगा। यह परियोजना इलाके में बहने वाली पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को भी आपस में जोड़ेगी ।
इस परियोजना की शुरुआत साल 1978 में की गई थी। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को कुल 9800 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है । दरहसल इस परियोजना से पूर्वांचल के 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
जानकारी के मुताबित परियोजना से पूर्वी उत्तरप्रदेश के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे।
यह परियोजना 6623 किलोमीटर लंबी है। जिसे साल 2015 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाईं योजना से प्रारंभ की थी। इसके बाद ही इस परियोजना में तेज गति से काम शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था लेकिन दशकों तक यह परियोजना पूरी नहीं हुई।
पिछले चार वर्षों के दौरान सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर तेजी से हुआ काम लंबे समय से लंबित परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर हमारी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। जल संसाधनों के उपयोग से हमारे किसानों को लाभ पहुंचेगा और यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ को भी आगे बढ़ाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि