
24 PPS अफसर बन जाएंगे IPS, बड़ी सौगात देने जा रही UP सरकार | Nation One
UP : दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 24 पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. ये सभी पीपीएस अफसर आईपीएस हो जाएंगे. आज इन सभी अफसर की डीसी होनी है. इसके बाद आईपीएस बन जाएंगे. यूपी के 30 पीपीएस अफसरों के नामों पर डीपीसी में मंथन होगा. इनमें से 24 रिक्त पदों पर पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति होगी. संघ लोक सेवा आयोग और यूपी शासन के अफसर इस डीपीसी बैठक में मौजूद रहेंगे. 1995, 1996 बैच के पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर ये बैठक होगी.
ये अफसर बन सकते हैं पीपीएस से आईपीएस : आज पुलिस महकमे को 24 आईपीएस मिल जाएंगे. यूपी के 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अफसर अक्टूबर में आईपीएस कैडर में प्रमोट हो रहे हैं. सात अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी.
UP : 1995 व 1996 बैच के PPS अधिकारियों के नाम पर विचार
इनमें राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, विश्वजीत श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा और मनोज कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. इनके अलावा चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, रोहित मिश्रा, पीटीएस में तैनात शिव राम यादव, दीपेंद्र नाथ चौधरी, बृजेश कुमार गौतम, आनंद कुमार, ममता रानी चौधरी अजय कुमार सिंह जैसे नाम आईपीएस बनने वाले अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं.
एक अफसर को होना पड़ सकता है निराश : विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में वर्ष 1995 व 1996 बैच के PPS अधिकारियों के नाम पर विचार होगा. हालांकि एक पीपीएस अधिकारी के खिलाफ जांच प्रचलित होने की वजह उनका लिफाफा बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है. मौजूदा समय में पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नति के 24 ही पद रिक्त हैं. जिन्हें भरने के लिए वर्ष 1995 -96 बैच के अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव बीते दिनों संघ लोक सेवा आयोग भेजे गए थे.