रायपुर: 20 वर्षीय युवती को जलाया पुरुष मित्र परिजनों ने, हालत गंभीर || Nation One ||

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक 20 वर्षीय युवती को उसके पुरुष मित्र के परिवार के सदस्यों ने आग के हवाले कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरस्वती सोनवानी नामक महिला अस्पताल में मौत से जूझ रही है। यह वारदात खोल्हा गांव में 18 दिसंबर को हुई थी।

महिला के भाई ने बाद में अपनी बहन के पुरुष मित्र लल्लू सतनाम के माता-पिता और एक रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शिकायत के अनुसार, सतनाम ने किसी बात पर चर्चा करने के लिए 18 दिसंबर को महिला को अपने घर बुलाया।