तीर्थनगरी ऋषिकेश में 16 राफ्टिंग गाइड कोरोना संक्रमित पाए | Nation One
ऋषिकेश : तीर्थनगरी में राफ्टिंग पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. गुरुवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में 16 राफ्टिंग गाइड कोरोना संक्रमति मिले जबकि, इससे पूर्व भी चार राफ्टिंग गाइड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा ढालवाला का एक मरीज रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है. टिहरी जिले के फकोट ब्लॉक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद्र जोशी ने इसकी पुष्टि की है.
इसके अलावा कोविड-19 के तहत आरटीपीसीआर के 157 सैंपल लिए गए. 07 सैंपल ट्रूनट और 08 सैंपल रैपिड एंटीजन के लिए गए. रैपिड सैंपल में ढालवाला का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोविड-19 के 36 आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए.
25 सितंबर को ऋषिकेश तीर्थनगरी में राफ्टिंग खुलने के बाद से यहां पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़नी शुरू की थी लेकिन, अब राफ्टिंग गाइड के लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इस कारण अब इस व्यवसाय पर भी कोरोना का असर पड़ना तय है क्योंकि, राफ्टिंग गाइड अन्य प्रांतों से आने वाले पर्यटकों के संपर्क में आते हैं. वे या ता उनसे संक्रमित हो रहे हैं या फिर दूसरे पर्यटकों को संक्रमित कर रहे हैं. ऐसे में दोनों को ही खतरा है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि इसमें सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाए लेकिन, फिलवक्त ऐसा नहीं हो रहा है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बार-बार कोरोना से बचाव के लिए त्योहारी सीजन में और सजग व सतर्क रहने पर जोर दे रहे हैं. त्योहारों के समय बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्दीधारी वाले विभाग, पुलिस, वन विभाग के अलावा मीडिया, सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन, छात्र संगठन, महिला समूह, किसान संगठन और कोविड विनर्स के माध्यम से पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया जाए.